15 Best unique business ideas In Hindi 2023-बहुत कम निवेश वाले-village business ideas in hindi
बिजनेस शुरू करने से पहले एक सबसे बड़ा सवाल हमारे मन में आता है जो कि business ideas, हमें पता नहीं होता कि हमें कौन सा बिजनेस करना है,और अभी के समय में सभी लोग को (best unique business ideas 2023) खोजते रहते हैं,तो आप सभी के लिए ऐसे 15 unique business ideas 2023 के बारे मे बताने वाला हूँ। जो आप लोग कम investment मे ये सब business को बड़ी आसानी से कर सकते है। जो की आप सभी को बहेत ही पसंद आयेगा |
1. मोबाइल मरम्मत की दुकान-Mobile Repair Shop
2. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय-Popcorn making business
3. घर सजावट का काम -Decoration business
4. शादी के योजनाकार-Wedding Planning
5. कपडे की दूकान -Clothing Store
6. सब्जी का बिज़नस-Vegetable Business
7. अगरबत्ती का व्यवसाय-Incence Sticks Business
8. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर-Electronic Store
9. दूध डेयरी का बिज़नस-Milk Dairy Business
10. नाश्ते की दुकान-breakfast shop
11. मसाले का बिज़नस-Spice Business
12. खिलोनों की दुकान-Toy Shop Business
13. पेंटिंग का काम-Painting business
14. मिठायी की दुकान-Sweet Shop Business
15. हार्ड्वेर का बिजनेस-HardWare parts
1. मोबाइल मरम्मत की दुकान-Mobile Repair Shop
आज के समय में हर किसी के पास आपको एक नई मोबाइल या स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा इससे पता चलता है कि लोगों के बीच में फोन एक प्रमुख अंग बन चुका है अब जहां पर मोबाइल फोन होगी वह समय के साथ-साथ खराब भी होगी
ऐसे में उन्हें ठीक करने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग दुकान की जरूरत होती है यदि आप भी अपनी एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल ले तब आप जरूर से अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको पहले मोबाइल रिपेयरिंग की कोई ट्रेनिंग लेनी होगी वही आप एक बार इसे सीख ले तब आप खुद ही एक छोटी सी बिजनेस शुरू कर सकते हैं
मोबाइल रिपेयर shop में आप क्या रख सकते हैं?
1.मोबाइल रिचार्ज करना
2.मोबाइल सॉफ्टवेयर ठीक करना
3.मोबाइल सिम बेचना
4.मोबाइल एक्सेसरीज बेचना
5.स्क्रीन और बैटरी की रिपेयर और रिप्लेसमेंट
6.डफोन रिपेयर
7.कैमरा और सेंसर रिपेयर
2023 में मोबाइल शॉप खोलने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे?
मोबाइल शॉप का व्यापार शुरू करने में आपको 4,00,000 से ₹5,00,000 तक निवेश करने पर सकते हैं
मोबाइल की दुकान के व्यापार से कितने रुपए कमाए जा सकते हैं?
मोबाइल शॉप के बिजनेस में आप कई तरह के सामान बेचते हैं तो ऐसे में आपको सभी सामानों पर अलग-अलग मुनाफा होता है शुरुआती समय में आपको बहुत ज्यादा कमाई नहीं होगी पर समय के साथ-साथ आपकी कमाई में बहुत ज्यादा इजाफा होगा
यदि आप मोबाइल शॉप के व्यापार में सभी चीजें अच्छे से व्यवस्थित रखते हैं और फालतू खर्च से बचते हैं तो महीने के ₹40000 तक आप आसानी से कमा सकते हैं यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है जब आप अपने व्यापार को एक सही साथ शुरू करते हैं तो |
आप इसे भी पढ़ें-Best 20 Most Profitable Small Business Ideas Under Rs-10000
2. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय 2023-Popcorn making business
पॉपकॉर्न खाना किसे पसंद नहीं होता बड़े से लेकर बूढ़े तक सभी ले खाना पसंद करते हैं पॉपकॉर्न ऐसा व्यंजन है जिसे लोग कभी भी खा सकते हैं
चाहे सिनेमाघर में फिल्म देखते हुए, स्टेज शो देखते हुए हुए या कहीं सफर पर जाते हुए इसे खाने से आपके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं होता है इसलिए लोग इसे खाना और अधिक पसंद करते हैं अब अगर लोग इसे खाना ज्यादा पसंद करते हैं तो फिर इसका बिजनेस करने वाले लोगों को इससे फायदा भी बहुत होता हैं|
पॉपकॉर्न बनाने के व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें?
पॉपकॉर्न का बिजनेस दो तरीके से शुरू किया जा सकता है जिसमें से पहला है कि आप इसे छोटे स्तर पर गांव क्षेत्र में एक ठेला लगाकर शुरू करें या फिर दूसरा है कि आप चाहे तो सिनेमा घरों एवं मॉल के आसपास भी इस बिजनेस को बड़ी लेवल में करके बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं
पॉपकॉर्न बनाने की प्रक्रिया
पॉपकॉर्न को मशीन के माध्यम से बनाया जाना ज्यादा आसान होता है इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले मक्के के दानों को अलग-अलग करके कुछ दिनों तक कड़ी धूप में सुखाना होगा, इसके बाद आप मशीन में तेल एवं नमक डालकर उसमें यह मक्के के दाने डाल दें मशीन चालू होने के बाद हीट होंगे और आपके पॉपकॉर्न बनकर रेडी हो जायेंगे.
पॉपकॉर्न बनाने के व्यवसाय में कुल लागत लगेगा
इस व्यवसाय में मशीनरी एवं सभी आवश्यक सामग्री को मिलाकर कम से कम 30 से ₹40000 तक का निवेश करना पड़ेगा, इसमें आपका जगह का किराया भी शामिल है
पॉपकॉर्न बनाने के व्यवसाय से लाभ कितना होगा
पॉपकॉर्न बनाने के व्यवसाय में 50000 तक का लाभ प्राप्त हो सकता है इसके लिए सबसे जरूरी है आपके द्वारा बनाए जाने वाले पॉपकॉर्न की गुणवत्ता एवं स्वाद की क्योंकि यदि लोगों को यह पसंद आएगा तभी लोग आएंगे आपके पास और आपको लाभ प्राप्त होगा
3. घर सजावट का काम-2023 -Decoration business
अगर आप थोड़ी सीक्रेट है तो यह बिजनेस आईडिया (Decoration business) आपके लिए बेस्ट है जो आजकल बहुत ही ज्यादा दिमाग में है इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा लागत जरूरत नहीं है
बस आपको अपने दिमाग का प्रयोग करके अपने कस्टमर को अपने डेकोरेशन से खुश करना है डेकोरेशन का काम सीखना भी काफी आसान है आप यूट्यूब से वीडियो देखकर आसानी से सीख सकते हैं सजावट कई प्रकार की जगहों की हो सकती है जैसे घर ऑफिस खोल शादी समारोह आदि,
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए समान
जब आप यह बिजनेस करते हैं तो आपको इसमें बहुत सी चीजें हैं जो आपके भेजने के लिए अति आवश्यक है जैसे कि रंग बिरंगी लाइट जो आप किसी फंक्शन में घर ऑफिस पार्टी हो या रूम की सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं लाइट भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती है,
सनमाईका।
सोफे मेज.
LED Bulbs.
डेकोरेशन स्ट्रिंग लाइट।
ट्री लाइट।
लेड स्ट्रिंग लाइट।
led strip light.
लेड मोटिफ लाइट।
मोटिफ लाइट।
रंग बिरंगे फूल
रंग बिरंगी पत्ते
बुके और गुलदस्ते
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए निवेश
छोटे स्तर से शुरू करने पर आप इसे 60,000 से ₹70,000 में शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप इससे बड़ी स्तर पर शुरू करते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 500,000से ₹700,000 का होना अति आवश्यक है
फ्लावर एंड लाइट सजावट के व्यवसाय में लाभ
इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात की जाए तो आप इसमें बिना कोई नुकसान उठाएं अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें अगर कोई जोखिम या नुकसान की बात की जाए तो वह केवल इतना है कि कई बार मौसम की वजह से सामान भी जाता है
या फिर लाइफ का नुकसान हो जाता है अगर इन सब से ऊपर उठकर देखा जाए तो इसमें आप अच्छा खासा मुनाफा सकते हैं आज के समय में अगर कोई भी शादी फंक्शन, रिसेप्शन, जन्मदिन या फिर कोई पार्टी कुछ भी अकेसन हो सब लोग अपने अपने बजट के हिसाब से अपने घर की डेकोरेशन करवाना पसंद करते हैं जो के लिए वह अपने आसपास के डेकोरेटर से बात करते हैं
आप इसे भी पढ़ें-2 लाख रुपये का निवेश और हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे करना है पापड़ का बिजनेस
4. शादी के योजनाकार-2023 Wedding Planning
आजकल शादियों में बहुत से मैनेजमेंट करने होते हैं और यह हर किसी के बस की बात नहीं होती, आज बहुत से दौड़ भाग करने के बाद भी कई शादियों में कमियां रह जाती है इसलिए शहर और गांव में लोग वेडिंग प्लानर को शादियों का पूरा काम दे देते हैं
वेडिंग प्लानर क्या होता है
शादी की योजना बनाने वाले लोगों को वेडिंग प्लानर कहा जाता है वेडिंग प्लानिंग में शादी शादी से जुड़े सभी काम शामिल होते हैं एक वेडिंग प्लानर ही शादी में होने वाली डेकोरेशन से लेकर परोसे जाने वाले खाने को प्लान करता है|
किंग वेडिंग डेस्टिनेशन वेडिंग होम वेडिंग वेडिंग प्लानर के द्वारा ही प्लान की जाती है वेडिंग प्लानर की अपनी पूरी टीम होती है टीम मेंबर्स शादी में होने वाले विभिन्न कामों को पूरा करते हैं
वेडिंग प्लानर कैसे बनें?
वेडिंग प्लानर बनने का एक ही तरीका है वह है इवेंट मैनेजमेंट आपको इवेंट मैनेजमेंट में कोर्स करना पड़ेगा तब जाकर आप एक वेडिंग प्लानर बन पाएंगे आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं|
वेडिंग प्लानर का कमाई
भारत में वेडिंग प्लानर की सैलरी ₹30000 से ₹32500 सैलरी मिलती है लेकिन अगर आप किसी अच्छी कंपनी में वेडिंग प्लानिंग करते हैं तो यह सैलरी ₹70000 से ₹100000 के बीच भी हो सकती है
5. कपडे की दूकान -Clothing Store
हर समय से कपड़ों की जरूरत लोगों को हमेशा से रही है चाहे अपने दैनिक पहनने के लिए हो या किसी उत्सव या शादी के लिए हमें हमेशा नई नई और अनूठी डिजाइन के कपड़े पहनने के लिए पसंद होते हैं इससे हमें खुशी के साथ-साथ हमारे पहनावे को भी चार चांद लगाते हैं
चूंकि लोगों को कपड़ों की जरूरत हमेशा होती है फिर चाहे वह गर्मी के लिए हो या सर्दी के लिए ऐसे में आप यदि अपना एक कपड़ों का दुकान खोलते हैं तब इससे आपको काफी फायदा होने वाला है इसलिए आपको यह बिजनेस जरूर से शुरू करना चाहिए इसमें आपको काफी फायदा भी होग
तो ऐसे में अगर आप एक कपड़े की दुकान खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे जैसे क्या 2023 में कपड़े की दुकान खोलना फायदेमंद होगा, कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है आदि |
रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें?
वैसे तो यह व्यापार ऊपरी मन से हमें बहुत ही अच्छा और फायदेमंद लगता है पर क्या आप जानते हैं अगर आप इस व्यापार को बिना किसी प्लानिंग और सूझबूझ कर करते हैं तो ज्यादा चांस है कि आप इस व्यापार में सफल नहीं होंगे आपने भी बहुत से कपड़ों की दुकान में देखा होगा कि पूरे दिन में उनकी दुकान पर 5 – 10 ग्राहक से ज्यादा नहीं आते हैं
किसी भी व्यापार के लिए उसका बिज़नेस प्लान बनाना बहुत ही जरूरी होता है बिजनेस प्लान बनाते वक्त आपको कुछ बातों पर ध्यान देना है जैसे आप कितने रुपए निवेश कर सकते हैं आप सामान कहां से खरीदें गए आप कैसे कपड़े बेचेंगे सिलाई हुए या रेडिमेड आपके टारगेट कस्टमर कौन-कौन है क्या आप शुरुआती समय में स्टाफ रखेंगे आदि
इन सभी बातों को कपड़ों की दुकान का बिजनेस प्लान बनाते वक्त ध्यान में रखना है बिजनेस प्लान पहले बना लेने से आपको यह फायदा होगा कि आने वाले समय में अगर आपको कोई भी परेशानी होती है तो उससे निपटने के लिए आप पहले से ही तैयार रहेंगे
इन सभी बातों के जवाब जानने के लिए आप एक बार मार्केट में सभी कर सकते हैं जो इस व्यापार में पहले से हैं आप उनसे सहायता ले सकते हैं इसके अलावा आपको अपने आपसे यह पूछना है कि आप अपनी दुकान में ऐसा क्या भेज सकते हैं कि जो बाकी दुकानदार नहीं बेच रहे हैं
कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?
इस व्यापार को बड़े ही आसानी से कोई भी 2 लाख रुपए से ₹200000 निवेश इन्वेस्टमेंट करके शुरू कर सकता है इसके बाद जब आपका व्यापार अच्छे से चलने लगे तो इसमें आप और भी ज्यादा रुपए निवेश करके अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं
कपड़े के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?
अगर आप एक डेढ़ लाख रुपये निवेश करके इस व्यापार को शुरू कर रहे हैं तो महीने के ₹20000 से ₹30000 तक शुरुआती समय में कमा लेंगे
आप इसे भी पढ़ें-Top 20 Business Ideas in Hindi in 2022 | नया बिजनेस कौन सा करें और सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस लिस्ट कोन-सा हैं
6. सब्जी का बिज़नस-Vegetable Business
सब्जी का बिजनेस भी सदाबहार चलने वाले बिजनेस में से एक है क्योंकि लोग स्वस्थ रहने के लिए सब्जियां खाते रहेंगे आप गांव या शहर कहीं भी इस बिजनेस को कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो भारत के अंदर हर घर में सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है सब्जियां हमारी रोज की जरूरतों में आती है
सब्जी का बिजनेस आप एक पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में कर सकते हो शाम को चार से 5 घंटे देकर आप अपने बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया के रूप में सब्जी का बिजनेस एक अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस हो सकता है
सब्जी का Business शुरू करने में आने वाला खर्चा एवं कमाई:
ध्यान रहे यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरुआती दौर में शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे यह महत्वपूर्ण नहीं है कहने का आशय यह है कि यदि व्यक्ति चाहे तो इस बिजनेस को रुपए टेन थाउजेंड से भी शुरू कर सकता है रूपए 10,000 से वेजिटेबल बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को साधारण सा बिजनेस मॉडल
जिसमें उद्यमी एक जगह ₹2,000-₹3,000 में दुकान लेकर हर सुबह शहर की सबसे बड़ी मंडी से फर्स्ट सिक्स हजार की सब्जियां खरीद कर उन्हें बेच सकता है और इस तरह में की गई सब्जियों के पैसों से और सब्जियां खरीद कर उन्हें
फिर से बेच सकता है और यह प्रक्रिया बार-बार दोहरा कर लाभ की कमाई कर सकता है कमाई कितनी होगी, यह व्यक्ति की होने वाली बिक्री पर निर्भर करें | सब्जी का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जितनी जल्दी बिक गया उतना ज्यादा लाभ|
7. अगरबत्ती का व्यवसाय-Incence Sticks Business
यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस आइडिया क्योंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है आप अगरबत्ती बनाने के तरीके को आराम से इंटरनेट से सीख सकते हैं और इस बेचने की शुरुआत कर सकते हैं
इस बिजनेस में आपको ज्यादा कुछ निवेश की आवश्यकता नहीं होती है वही काफी कम जगह में और कम संसाधन से इसे आप कार्यरत कर सकते हैं वहीं इसमें आप लोगों के चाह के हिसाब से काम कर सकते हैं कहने का मतलब है कि आप इसमें सुगंधित अगरबत्ती अलग-अलग रंग और रूप वाले अगरबत्ती इत्यादि को बनाकर अच्छे दामों में बेच सकते हैं
इस बिजनेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे अपने घर work-from-home से भी शुरू कर सकते हैं वहीं अगर आप अपनी एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जगह मशीन कर्मचारियों और अन्य चीजों की भी आवश्यकता पड़ेगी
अगरबत्ती बिज़नेस के लिए निवेश
अगरबत्ती का बिजनेस इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है जिसके लिए आपको पैसों की व्यवस्था करनी होगी इस बिजनेस को घर से शुरू करने पर आपको केवल रो मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी जिस पर आप के 12000 से ₹20000 तक खर्च होंगे वहीं एक कंपनी शुरू करने के लिए आपको 500.000 से ₹600,000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए आप सरकार से मुद्रा लोन ले सकते हैं
अगरबत्ती बिजनेस में मुनाफ़ा
यह कैसा बिजनेस है जिसमें आप कम इन्वेस्टमेंट में ही अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं इस बिज़नेस में आप जितनी ज्यादा अगरबत्ती बनाएंगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा अगर आप हर रोज एक मशीन से 100 किलो अगरबत्ती बनाते हैं तो इस पर आपको ₹1000 (प्रॉफिट) भी ज्यादा होगा
8. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर-Electronic Store
दोस्तों आज के समय में चाहे गांव हो या शहर हर जगह बैठे लोगों की आवश्यकता बन चुका है ऐसे में लोग अपनी सुख-सुविधाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं ,जैसी जैसी टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों की जरूरत भी बढ़ रही है
फ्रीज, टीवी, कूलर ओवन आदि, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लोगों की आवश्यकता बन गई है अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक shop का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है शुरुआत में आपको मेहनत करने की जरूरत है और जब धीरे-धीरे मार्केट में आपकी पहचान बन जाएगी तो आपको कस्टमर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी
इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए आने वाली लागत
इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको सभी खर्चों को जोड़ना होगा तभी एक सक्सेसफुल बिजनेस प्लान माना जाएगा जैसे दुकान का किराया बिजली बिल का फर्नीचर कंप्यूटर वर्क प्रिंटर एडवरटाइजिंग आदि पर होने वाले खर्चे लगभग दो लाख और माल का लगभग 800,000 से 10,00,000 रुपए अर्थात कुल मिलाकर लगभग 10,00,000से 12,00,000 का इन्वेस्टमेंट आएगा कुल मिलाकर यह सारे खर्चे आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस लेवल पर काम स्टार्ट करना चाहते हैं
इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा
वैसे तो हर प्रोडक्ट का अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन होता है लेकिन यदि आप इस बिज़नेस की शुरुआत करते हैं तो आपको 20% से 50% का प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है एरिया वाइज आपका प्रॉफिट घट-बढ़ सकता है
9. दूध डेयरी का बिज़नस-Milk Dairy Business
स्वस्थ रहने के लिए लोग दूध दही पनीर आदि दूध से बनी चीजों को खाते हैं क्योंकि इनमें प्रोटीन के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व भी मिलते हैं दूध डेरी का बिजनेस करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी पड़ेगी
आप चाहे तो अपने घर में भी यह बिजनेस कर सकते हैं और फिर मार्केट से दूध और दूध से बनने वाली चीजों को अपने देरी में रख सकते हैं आप चाहे तो पशुपालकों से संपर्क करके अधिक मात्रा में दूध मंगवा सकते हैं और फिर मशीनों के माध्यम से दूध के अन्य चीजें बना सकते हैं दूध डेरी का बिजनेस एक हाई प्रॉफिट वाला बिजनेस है
डेयरी फार्मिंग बिजनेस ग्रामीण क्षेत्र में आसानी से किया जा सकता है दूध डेयरी का बिजनेस डेयरी उद्योग कैसे खोलें शुरू करने के लिए गांव में जगह पशुओं के लिए चारा पानी संतुलित वातावरण आदि आसानी से मिल जाता है डेरी बिज़नेस इन हिंदी एक बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस है भारत में दूध की बहुत अधिक डिमांड है इस विमान का फायदा उठाकर बहुत लोगों ने दूध डेरी का बिजनेस शुरू किया है
दूध डेयरी व्यवसाय प्रक्रिया
दूध का बेचने साथ दो तरह से कर सकते हैं पहले तरीके में आप दूध को किसी अन्य दूध कंपनी में भेज सकते हैं भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो किसानों से वह अन्य दूध उत्पादक से दूध खरीदती है इसके अलावा दूध को शहर के बड़े-बड़े होटलों, रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकान में सप्लाई कर सकते हैं
आप शहर में घर-घर जाकर भी दूध को बेच सकते हैं इसके लिए आप नौकर भी रख सकते हैं जो दूध को शहर में जाकर भेज सके इस तरीके में आप केवल दूध ही भेज सकते हैं और अपने दूध का मूल्य रोजाना या महीने के अंत में प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने दूध की गुणवत्ता को बनाए रखें उसमें पानी ना मिला है आपके प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ही आपके बिजनेस की पहचान वह बिजनेस में ग्रोथ होती है
इसके अलावा दूसरा तरीका यह कि आप अपने नाम से कंपनी खोलकर अपने ब्रांच से दूध को मार्केट में बेच सकते हैं इस तरीके में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी अपनी कंपनी खोलने पर आपको मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा आप अपनी कंपनी में दूर के अलावा छाछ, दही, पनीर, घी, मक्खन, का भी व्यापार कर सकते हैं
लेकिन एक बार आपका मार्केट बन जाता है तो इसमें आपको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है और इस तरह आप अपनी कंपनी खोलकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और इस तरह आप एक सफल बिजनेसमैन भी बन सकते हैं
डेरी बिजनेस में कितना प्रॉफिट
दूध बिजनेस प्रॉफिट की बात करें तो डेरी बिज़नेस में 20% से 25% प्रॉफिट होता है और अगर आपने कुछ अलग करने की कला है तो आप इस बिज़नेस में प्रॉफिट को 30% तक ले जा सकते हैं तो डेरी बिज़नेस में प्रॉफिट तो काफी ज्यादा है
10. नाश्ते की दुकान-breakfast shop
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग सुबह बाहर ही नाश्ता करते हैं अगर आप कुछ करने की सोच रहे हैं तो आप इस व्यवसाय में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और इसकी इसकी मदद से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं
सुबह का नाश्ता हमारे लिए कितना जरूरी होता है यह तो सभी जानते होंगे सुबह का नाश्ता हमें पूरे दिन काम करने तथा मानसिक तनाव से लड़ने की शक्ति देता है
परंतु इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों ने अपने शरीर पर ध्यान देना जैसे छोड़ ही दिया है ऐसे में आप एक व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं जैसे कम लागत में शुरू कर सके और लोगों की जरूरत भी पूरी कर सके तो नाश्ते की दुकान खोलना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा
नाश्ते की दुकान का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत है?
नाश्ते की दुकान का बिजनेस आप बहुत ही आसानी से ₹10,000 निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं और ₹50,000 भी आपकी दुकान पर जितने ज्यादा ग्राहक आएंगे आपको उतने ज्यादा रुपए निवेश करने होंगे हालांकि इससे आपकी कमाई में भी इजाफा होगा
अगर आप चाहे तो इस व्यापार को इससे ज्यादा रुपए निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं मेरे कहने का मतलब यह है कि आप जितने फैसिलिटी ग्राहक को देंगे आपको उतने पैसे खर्च करने होंगे हालांकि शुरुआती समय में आपको कोशिश करनी चाहिए कि जितना हो सके कम रुपए निवेश करने पड़े
नाश्ते की दुकान से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?
इस व्यापार में सही से काम करने पर दिन के ₹5000 से ₹10000 कमाए जा सकते हैं यानी की महीने में आप नाश्ते की दुकान का बिजनेस शुरू कर के ₹100,000 तक आसानी से कमा लेंगे
आप इसे भी पढ़ें-Ahuja High Qulity dj setup – इस आहूजा का dj बिज़नेस से आप लाखो कम सकते हैं| जल्दी से शुरू करे
11. मसाले का बिज़नस-Spice Business
मसालों के बिना किशन अधूरा है और यह रोज इस्तेमाल में आने वाली चीज है किसी भी खाने को लजीज बनाने के लिए सही मसाले का सही मात्रा में पढ़ना बहुत जरूरी होता है इसलिए घरों में तरह-तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है
इसे घर में बनाया नहीं जा सकता क्योंकि इसे एक प्रक्रिया के तहत तैयार किया जाता है इस वजह से बाजार में मसालों की मांग काफी ज्यादा है और इस लिहाज से देखा जाए तो इस क्षेत्र में काफी अच्छी संभावना है इस व्यापार में मांग को देखते हुए लाभ की भी काफी संभावना है आप घर से होममेड मसाले का व्यापार करके इसे बाजार में बेचकर लाभ कमा सकती है
मसालों का व्यापार कैसे शुरू करें
इस बिजनेस के लिए रो मटेरियल में सिर्फ वैसे एक अच्छे मसाले लगते हैं जिसकी सहायता से आप मसाला बनाना चाहती हैं आमतौर पर इस बिजनेस के लिए जरूरी रो मटेरियल काली, मिर्च, हल्दी, सुखी मिर्ची, जीरा, धनिया, इत्यादि
मसाले के व्यापार के लिए कितना लागत लगेगी
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए रो मटेरियल पर खर्च करने की जरूरत होती है इसके अलावा आपको इसके पैकेजिंग और पंजीकरण पर भी खर्च करना होगा वैसे यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने रुपए से व्यापार शुरू करना चाहती है आमतौर पर व्यापार शुरू करने के लिए 20,000 से ₹50,000 तक खर्च करने होंगे
12. खिलोनों की दुकान-Toy Shop Business
खिलौनों से खेलना बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होता है लेकिन क्या आपको पता है कि आज के जमाने में बच्चे खेल खेल में अपनी पढ़ाई भी करते हैं इस तरह से उनका मनोरंजन भी हो जाता है और पढ़ाई भी हो जाती है
यही वजह है कि बच्चे विशेषकर छोटे-छोटे बच्चों को toyअपनी और आकर्षित करते हैं ऐसे में अगर आप (खिलौनों का बिजनेस toy शॉप बिजनेस इन हिंदी) शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह कमाई का एक अच्छा साधन हो सकता है
खिलौनों की दुकान व्यवसाय लागत
खिलौने की दुकान की शुरुआत करने के लिए यह बात भी महत्व रखती है कि आप अपना यह काम छोटे स्तर पर करना चाहते हैं या फिर बड़े स्तर पर अगर आप बड़े लेवल पर यह काम शुरू करना चाहते हैं तब इसमें 10000 0 से ₹200000 तक लग सकते हैं पर अगर आप इस व्यवसाय को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो तब आपको और भी ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पर सकते हैं पर शुरुआत कम निवेश के साथ ही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा
13. पेंटिंग का काम-Painting business
भारत में पेंटिंग व्यवसाय शुरू करना और चलाना बहुत फायदेमंद हो सकता है प्रतिद्वंद्वियों को मात देना आसान है निवेश न्यूनतम है और साथ ही आप इस व्यवसाय को कम समय में बढ़ा सकते हैं आप शुरू में एक या दो बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
लोग हमेशा त्योहारों में शादियों में अपने घर को पेंट करवाते रहते हैं खासकर दिवाली के समय लगभग सभी लोग अपना घर पेंट करवाते हैं जो आपके इस बिजनेस के लिए क्लब पॉइंट बन जाता है इस बिजनेस के लिए बस आप कुछ हेल्प की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद आप घरों की तथा बिल्डिंग की पेंटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको रॉकेट विज्ञान के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है और आपके पास वह कला और बहुत अधिक समर्पण होना चाहिए यहां तक अगर आपके पास पेशेवर पेंटिंग कौशल नहीं है तो भी आप उन्हें कुछ ही समय में महारत हासिल कर सकते हैं
कुछ बेहतरीन पेंटिंग बिजनेस आइडिया क्या हैं?
यदि आप कुछ अच्छे वॉल पेंटिंग बिजनेस आइडिया चाहते हैं तो आप कुछ विशाल पेन कंपनियों की वेबसाइटों को संजू सकते हैं और उनके प्रिंट कैटलॉग को देख सकते हैं आप कुछ सबसे अद्भुत चुन सकते हैं और अपना विश्वकोश बना सकते हैं जैसे आप आगे अपने ग्राहकों को दिखा सकते हैं
क्या भारत में पेंटिंग व्यवसाय लाभदायक है
हाँ, पेंट व्यवसाय बहुत लाभदायक हो सकता है। अगर कोई अपनी दीवारों पर कलात्मक पेंट चाहता है, तो आप अपनी कला के लिए प्रति दिन ₹3००० -4 हजार तक का शुल्क भी ले सकते हैं।
आप इसे भी पढ़ें-Small manufactured business home in hindi
14. मिठायी की दुकान-Sweet Shop Business
हमेशा एक ऐसी चीज है जिसे की सभी को पसंद होती है फिर वह चाहे बड़ा हो या छोटा यह एक ऐसी चीज होती है जिनकी जरूरत खुशियों में या त्यौहार में सबसे ज्यादा होती है ऐसे में यदि आपको एक सस्ती और बेहतरीन बेचने की तलाश है
तब आपको अपने लिए एक मिठाई की दुकान जरूर से खूब लेनी चाहिए बस आपको अपने काम से प्यार होना चाहिए मेरे कहने का मतलब है कि आपको अपने मिठाई पर विश्वास होना चाहिए आपको अपने गांव या शहर के सबसे बेहतरीन मिठाई बनाने में गौर करना चाहिए यदि आपके मिठाई में वह बात होगी तब आप सच में काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगे
मिठाई की दुकान का बिजनेस शुरू करने में लगने वाली लागत
इस काम को स्टार्ट करने के लिए आपको तकरीबन 100,000 से ₹200,000 तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है आपको जानकारी दे दे कि रो मटेरियल लाइसेंस इन रजिस्ट्रेशन के लिए खर्चा करना पड़ता है इसके अलावा अगर आपके पास दुकान नहीं है तो तब आपको के किराए के लिए भी पैसे देने होंगे
मिठाई की दुकान से होने वाला फायदा
आपको बता दें कि आपको आपकी स्वीट शॉप से कितना मुनाफा हो सकता है अगर बात की जाए इसके मुनाफे की तो सबसे ज्यादा प्रॉफिट आपको त्योहारों के मौसम में ही होगा ऐसा इसलिए है क्योंकि हर त्योहार पर लोग एक दूसरे को मिठाई जरूर देते हैं वैसे आप हर महीने लगभग 80,000 से लेकर ₹100,000 तक की कमाई कर सकते हैं पर फेस्टिव सीजन में आपका प्रॉफिट दुगुना भी हो सकता है
15. हार्ड्वेर का बिजनेस-HardWare parts
इस आधुनिक युग में सभी को कंप्यूटर का नॉलेज करोड़ से होनी चाहिए ऐसे में इन कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर की भी उतनी ही जरूरत होती है इसके साथ आपको दूसरी रोजमर्रा के हाथ में इसकी सामान भी रख सकते हैं
घर बनाने से लेकर घर के बरामदे तक सभी में अलग-अलग प्रकार के हार्डवेयर की जरूरत होती है इसलिए यदि आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तब ऐसे में आप हार्डवेयर पात का बिजनेस जरूर से शुरू कर सकते हैं इसमें आपको पहले अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझना होगा फिर उसी हिसाब से सामान अपनी दुकान में रखना होगा
बजट और अन्य खर्चे
हार्डवेयर की सामान्य दुकान खोलने में आपको कम से कम ₹200000 का खर्चा आ सकता है वहीं अगर आप काफी बड़ी दुकान खोलते हैं तो यह खर्चा ₹400000 तक आ सकता है साथ ही में जब आपकी हार्डवेयर की दुकान शुरू हो जाएगी
तो आपको कई तरह के अन्य खर्चे भी समय-समय पर उठाने पड़ेंगे जैसे की दुकान का किराया दुकान की बेचने का खर्चा कर्मचारियों की आए और इत्यादि इसलिए आप इन खर्चों को भी अपने बजट में जोड़ लें ताकि जब आप दुकान शुरू करें तो आपके द्वारा निर्धारित किया गया बजट कम ना पड़े
हार्डवेयर दूकान में मुनाफा कितना हो सकता हैं ?
उत्पाद की बिक्री पर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन कंपनियों द्वारा दिया जाता है और यह प्रॉफिट मार्जिन चीनी उत्पादों पर ज्यादा होता है और चीनी उत्पादों पर कम दिया जाता है और इन उत्पादों पर मिलने वाला यह प्रॉफिट ही आपकी इनकम होगी
निष्कर्ष
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग में हैं, एक मौका है कि आप एक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं। इस लेख में, हमने 15 best unique business ideas in hindi 2023 अलग-अलग व्यावसायिक विचारों को सूचीबद्ध किया है जो आपको कुछ पैसे कमाने की क्षमता रखते हैं।
People also ask
Q1. आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है /इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
ANS- कोचिंग, यूट्यूब, कैटरिंग बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, मशरूम, फार्मिंग बिजनेस, मुर्गी पालन व्यापार, मछली पालन,
Q2. ₹1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
बैंक, कंपनियां कंपनियां आपको ऑफर देती है
फ्रिज, मिक्सर, टीवी, वॉशिंग मशीन, सोफा सेट, मोबाइल, डीवीडी प्लेयर, म्यूजिक सिस्टम, एसी, डबल बेड, बाइक का रेट निश्चित डाउन पेमेंट देकर घर ले जाते हैं, और बाकी रकम आसान किस्तों एनी क्वेश्चन आते है|
Q3. भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है
1 जनरल स्टोर यह यह एक सदाबहार और साल के पूरे 365 दिन सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है आप जहां भी रहते हैं रोजमर्रा के सामान और किराने की जरूरत हर इंसान को होती है ऐसे में अगर आप अपने आसपास के क्षेत्र में थोड़ा सोच-समझकर और एक जगह लेकर आसानी से जनरल स्टोर हो सकते हैं
आप इसे भी पढ़ें-
1. 10 Steps to Starting a Business
2.Top 10 business start up ideas 2022
3. Small manufactured business home in hindi
4.असानी से करे ये 10 बिज़नेस ,कम इन्वेस्ट मे
2.Top 10 business start up ideas 2022
3. Small manufactured business home in hindi
4.असानी से करे ये 10 बिज़नेस ,कम इन्वेस्ट मे