flower business-फूलों का बिजनेस कर देगा आपको मालामाल, यही है शुरू करने का सही समय
फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है या बिजनेस साल भर चलता है क्योंकि हमारे देश में साल भर कुछ ना कुछ मांगलिक कार्यक्रम होता ही रहता है
जैसे शादी विवाह ,जन्मदिन, सालगिरह ,आदि अगर आप भी खाली बैठे हैं और किसी काम की तलाश कर रहे हैं तो आप भी फूलों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो आइए इस डीजे जानकारी ब्लॉक में आप सभी को जानने को मिलेगा
फूलों की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं .?
फूलों के बिजनेस में स्पोक स्पोक इस बुक वैसे तो फूल का बिजनेस शतावर बिजनेस है लेकिन कभी-कभी फूलों की खास दिमाग भी हो जाती है
जैसे शादी के सीजन में दूल्हे की गाड़ी का सजाना, डोली सजाना सजाना ,स्टेज सजाना ,इत्यादि, इसके अवाला दीपावली, गणेश चतुर्थी, ईद ,आदि, त्योहारों में भी घर के साथ मंदिर को भी सजाया जाता है
उस समय फूलों की मांग बाजारों में बढ़ जाती है इसके आंवला दुकानों के उद्घाटन वैलेंटाइन डे रोज डे आदि हर दिन ऊपर भी बाजारों में फूलों की मांग बढ़ जाती है और फूल मेंगे बिकने लगे हैं तो अगर आप भी फूलों का बिजनेस करते हैं तो आपको मुनाफा अच्छा मिल सकता है
आप इसे सभी पढ़े-Best 20 Most Profitable Small Business Ideas Under Rs-10000
फूलों का बिजनेस कैसे करें .?
फूलों का बिजनेस शुरू करना आसान है आपको फूलों हर जगह उपलब्ध होता है फिर भी लोग इस बिजनेस को शुरू करने से डरते हैं
क्योंकि फुल कुछ देर तक ताजा रहते हैं उसके बाद मुरझा जाते हैं जिसे बिजनेस में नुकसान का डर लोगों को बना रहता है लेकिन आप को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.
फूलों की खरीदारी का सही इंतजाम कैसे.?
अगर आप फूल के बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि फूल ताजे हो अगर आपके पास फुल को स्टोर करने की सुविधा है तो आप उतने ही फूल खरीदे जितना बिक जाए कि ज्यादा फूल खरीद लेंगे
तो खराब होने की संभावना रहेगी यहां पर फूलों की खरीदारी का पुख्ता इंतजाम कहने का मतलब यह है कि आप फूलों की खरीदने के लिए किसी ऐसे जरिए का इस्तेमाल करें जिससे आपका हर आर्डर पर काम समय पर पूरा हो जाए ताकि लोग आपके सर्विस लेने के लिए आपको आगे bhi संपर्क करें,
फूल कहां से खरीदें
1.फुल सप्लायर
2.माली
3.फूल मंडी
1.फुल सप्लायर
आप किसी ऐसे फुल सप्लायर या किसान से संपर्क कर सकते हैं जो आपके दुकान या घर से ज्यादा दूर ना हो और आपको सही समय पर ताजे और खिले हुए फूल पहुंचा सके इसके लिए किसानों का चुनाव करना ही ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि किसान आपको बाजार से कुछ कम दाम में फूल दे सकते हैं
2.माली
फूल का सबसे बेहतर रक्षक माली को माना जाता है तो अगर आप एक माली से संपर्क कर लेते हैं तो वह आपकी सही समय पर ताजे और सुंदर फूल पहुंचा सकते हैं
3.फूल मंडी
अगर आपके घर या दुकान के आस पास कोई फूल मंडी है तो आप वहां से भी अपनी जरूरत के अनुसार ताजी और अच्छी फूल खरीद कर अपने ग्राहकों को खुद सेवा दे सकते हैं
फूल के बिजनेस के लिए सॉरी जगह का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है अगर आपकी या बिजनेस घर से करते हैं तो आप थोड़े में ही सिमट कर जाएंगे क्योंकि
आपके घर को ज्यादा से ज्यादा आपके सगे संबंधी और आपके आसपास के लोग ही जानेंगे लेकिन और दूरदराज के लोग आपके घर के बारे में जल्दी नहीं जानेंगे
अगर आपका घर सड़क पर है जहां पर लोगों का बराबर आना जाना रहता है तो आप वहां पर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आपका घर कहीं गली में है
तो आपको इसके लिए सड़क पर थोड़ी सी जगह किराए पर लेनी होगी उसके बाद ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप खासतौर पर उनकी जगह का चुनाव करें जहां आस-पास मंदिर परिवारिक और धार्मिक अनुष्ठान हो,
अगर आप खुद रो फूल बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा लोगों को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह काम आप अपने घर के सदस्यों की मदद से भी कर सकते लेकिन अगर आप तरह-तरह के बुके और तलवार पैकेजिंग के समान रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब के तमाम चैनलों से परीक्षण ले सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो बुके बनाने वाले कर्मचारियों को भी रख सकते हैं आप काम पर उन्हीं लोगों को रखे जी ने इस काम में अनुभव हो,
इंटीरियर कैसा रखें
अगर आप गांव में छोटे स्तर पर या बिजनेस कर कर रहे तो आपको स्पेशल इंटीरियर में रखने के लिए पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप या बिजनेस बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं और इसी बिजनेस में खुद को महसूस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी दुकान के सामने अच्छे से पोस्टर लगवाए इसके लिए आप किसी भी इंटीरियर डिजाइनर डेकोरेटर का मदद ले सकते हैं या कम लोगों को आकर्षित करने में मददगार साबित होगा
विज्ञापन कैसे करें
इस बिजनेस के लिए आपको विज्ञापन करने की थोड़ी आवश्यकता पड़ सकती है जिसे आपको विजिटिंग कार्ड डिजाइन करवा लेना चाहिए जहां पर एक बार जाए वहां पर कुछ लोगों को अपने विजिटिंग कार्ड देकर आए
ताकि लोगों अगली बार भी आपको संपर्क कर सके इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपने बिजनेस की जानकारी दे सकते हैं
फुल के बिजनेस में लागत कितना पड़ेगा
फुल का बिजनेस आप चाहे तो छोटे तार पर 5 से 10000 लाकर भी शुरू कर सकते हैं इसके अलावा अन्य समान सजावट के लिए रखना चाहते है रख सकते हैं अगर आप खुद का यह बिजनेस बड़ा करना चाहते हैं
तो आप फूलों के साथ सजावट के सामान भी रख सकते हैं इसके लिए आपको अपनी जरूरत के मुताबिक लागत लगानी पड़ेगी कम से कम इस काम को बड़े पैमाने पर करने के लिए 2 से ₹300000 की लागत लगाना पड़ सकता है
फूलों को कैसे बिक्री कर सकते हैं.?
आप मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं,,मैरिज पर्सनल और कार डेकोरेशन, करने वाले को फूल बेच सकते हैं फूलों के ज्यादा और एक साथ बिक्री के लिए आपको ऐसे लोगों के संपर्क साधना होगा जो विवाह या अन्य ऐसे ही आयोजनों का प्रबंधक करते हैं अगर यह आपकी ग्राहक बन गए तो आप ब्लॉक में बहुत सारे फूल बेच पाएंगे जिससे आपको अच्छी कमाई होगी
फूलों के बिजनेस में कितना मुनाफा हो सकता है.?
जैसे कि हमने बताया फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है जिसकी मांग बाजारों में पूरी तरह से कभी खत्म नहीं हो सकती है तो इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं
कि फूल के बिजनेस में आपको कभी भी घटा नहीं हो सकता है अगर आप छोटे स्तर पर भी निवेश कर रहे हैं
तो आपको लगभग हर महीने 15000 से ₹30000 का मुनाफा हो सकता है लेकिन यह बिजनेस अगर आप बड़े पैमाने पर किए हैं तो आपको 50000 तक का मुनाफा हो सकता है
अगर आपके पास फूल और सजावट अच्छे रहेंगे तो लोग बार-बार आपसे संपर्क करेंगे जिससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा
यह तो थी फूलों की दुकान का व्यापार कैसे करें की जानकारी , यदि आपको इस पोस्ट में कुछ नॉलेज मिला है तो आप दूसरा भी पोस्ट पढ़ सकते हैं
आप इसे सभी पढ़े-
1. 10 Steps to Starting a Business
2.Top 10 business start up ideas 2022
3. Small manufactured business home in hindi
4.असानी से करे ये 10 बिज़नेस ,कम इन्वेस्ट मे