how to do frozen peas business in 2023-जिसे शुरू करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं

बेहद कम निवेश के साथ कम जगह पर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Contents hide
1 बेहद कम निवेश के साथ कम जगह पर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

यह बिजनेस लागत से 10 गुना तक कमाई है हम आपको एक ऐसे बिजनेस मॉडल के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम फ्रोजन खींच बिजनेस है जिसे शुरू करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं


 
how to start frozen peas business

wabstories link and watch

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे आप शुरू कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं हम आपको फ्रोजन मटर बिजनेस के बारे में बता रहे हैं 

इस बिजनेस को शुरू करके आप कम खर्च में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं इस बिजनेस की खास बात किया है कि आप इस बिजनेस को अपने घर या छोटे कमरे में भी शुरू कर सकते हैं अगर आप फ्रोजन मटर बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं या बिजनेस को करना चाहते हैं 

तो आप हमारे दिए गए आर्टिकल को फॉलो कर सकते हैं👇

 


1. फ्रोजन मटर क्या है 
2. फ्रोजन मटर का बिजनेस क्या है
3. फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू करने में क्या आवश्यकता होगी 
4. किसानों से सस्ते दामों पर मोटर खरीदें.?
5. मटर का स्टॉक कैसे करें.
6. फ्रोजन मटर कैसे तैयार करें 
7. फ्रोजन मटर का बिजनेस करने में कितना प्रॉफिट होगा 


इसे भी पढ़ें-Best 20 Most Profitable Small Business Ideas Under Rs-10000

 1. फ्रोजन मटर क्या है-what is frozen peas


How to start frozen peas business


मतौर पर देखा गया है कि मटर की खेती केवल सर्दियों के दिन में होती है मटर की जरूरत साल भर बनी रहती है ऐसे में मोटर को साल भर रखने के लिए एक तकनीक से पेश किया जाता है इसके बाद उस मोटर को साल भर इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे जमा हुए मटर कहा जाता है इसमें कुछ आवश्यक  संसाधन है जिनका उपयोग फ्रोजन मटर तैयार करने के लिए किया जाता है


 2. फ्रोजन मटर का बिजनेस क्या है-What is the business of frozen peas

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए इस धंधे में आप हरी मटर के छिलके निकाल कर उसके दाने निकाल कर इस तरह से तैयार कर लीजिए ताकि या अधिक समय तक चले और बाजार में आसानी से पैक करके बेचा जा सके जिसे हम फ्रोजन मटर कहते हैं

फ्रोजन मटर कैसे तैयार करें

3. फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू करने में क्या आवश्यकता होगी-What will be needed to start a frozen peas business

अपने घर के एक कमरे से फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं हालांकि अगर आप बड़े पैमाने पर फ्रोजन मटर का व्यापार करना चाहते हैं 

तो आपको लगभग 40 से लेकर 50 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता होगी और छोटे पैमाने पर कारोबार शुरू करने पर हरी मटर को छीलने के लिए कुछ मजदूरों की जरूरत पड़ेगी 


फ्रोजन मटर का बिजनेस क्या है


वही बड़े पैमाने पर आपको मटर छीलने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी साथ ही आपको कुछ लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी  यदि आप बड़े पैमाने पर व्यापार करना चाहते हैं तो आपको विज्ञापन भी खर्चा करना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें-Coconut-Based Business Ideas with Low Investment


4. किसानों से सस्ते दामों पर मोटर खरीदें.?Buy motor from farmers at cheap prices

अगर आप किसान नहीं है तो कोई बात नहीं आप इस सीजन में किसानों से सस्ते दाम में मटर खरीद सकते हैं और इससे फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

फ्रोजन मटर का बिजनेस क्या है


मटर की मांग साल भर रहती है लेकिन इसकी उपलब्धता थानों में ही होती है ऐसे में फ्रोजन मटर का बिजनेस आपके लिए कमाई का बड़ा जरिया साबित हो सकता है

  

इसे भी पढ़ें-2 लाख रुपये का निवेश और हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे करना है पापड़ का बिजनेस

 5. मटर का स्टॉक कैसे करें-How to Stock Peas

ब्रांड इन कैसे करें इस प्रयोजन मोटर की वाइंडिंग करने से ज्यादा कमाई हो सकती है इसके लिए एक नाम सूचना होगा जिसके बाद इसी नाम से प्रोजन मटर की पैकिंग शुरू की जाएगी इसके लिए नाम   विधिवत पंजीकृत किया जाएगा विभाग का कहना है कि प्रोजन मोटर का अलग ब्रांड होगा अपने स्वाद के लिए पहचान ली जाने वाले यह मटर का अब अपने ही नाम से जानी जाएगी


इसे भी पढ़ें-Under 1 Lakh Top 15 Business idea | business for ladies with low investment


6. फ्रोजन मटर कैसे तैयार करें-How to Prepare Frozen Peas

फ्रोजन मटर तैयार करते समय दोनों मोटरों की फली से अलग किया जाता है इसके बाद मटर को 90 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर उबालना होता है और करीब 30 डिग्री सेंटीग्रेड ठंडे पानी में डालकर ठंडा कर ले बाद में मोटर को पैक कर बाजार में पहुंचा दे साथी से जुड़ी जानकारी के लिए विशेषताओं से जानकारी हासिल करें


इसे भी पढ़ें-How to start your own business-अपना व्यवसाय शुरू कैसे करें?


7. फ्रोजन मटर का बिजनेस करने में कितना प्रॉफिट होगा -How much profit will be there in doing frozen peas business?

बिजनेस शुरू करने के लिए आप सर्दियों में किसानों से सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी की हरी मटर खरीद सकते हैं 2 किलो हरी मटर में करीब 1 किलो अनाज निकलता है 

आसान शब्दों में कहे तो 15 से ₹20 प्रति किलो की दर से हरी मटर मिल जाएगी इसके बाद आप इस मैटर को पर सर्च करके ₹110 प्रति किलो के भाव से थोक में बैठ सकते हैं वहीं अगर आप जमे हुए मटर के पैकेट सीधे खुदरा दुकानदारों तक पहुंचाते हैं तो आपको ₹200 प्रति किलो तक मिल सकता है 


दोस्तों आज अपने इस आर्टिकल में फ्रोजन मटर बिजनेस आईडीएस के बारे में जानने को मिला और उम्मीद है यह आर्टिकल आप सभी को जरूर पसंद आया होगा अगर आया है तो आप लोग और भी आर्टिकल जरूर पढ़ें


 आप इसे सभी पढ़े-

1. 10 Steps to Starting a Business
2.Top 10 business start up ideas 2022
3. Small manufactured business home in hindi
4.असानी से करे ये 10 बिज़नेस ,कम इन्वेस्ट मे         

 

Leave a Comment