Top 10 Small Business for Village-गांव में शुरू करें 20 बेस्ट बिज़नस

गांव में शुरू करें 20 बेस्ट बिज़नस-Top 10 Small Business for Village

top 10 Small Business for Village


नमस्कार दोस्तों आज की इस post में 10 ऐसे कृषि से जुड़े बिजनेस आइडिया को बताने वाले हैं जिसे आप कृषि के साथ-साथ इन सभी बिजनेस को गांव में काफी आसानी के साथ कर सकते हैं बहुत ही कम पूंजी के साथ और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं अपने गांव से दोस्तों यह सभी बिजनेस गांव चेत्र में हमेशा से ही सफल बिजनेस रहा है


इन सभी बिजनेस को आप कम पूंजी के साथ गांव में शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाए तभी आप इस बिजनेस को और भी बड़े लेवल में गांव में कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कृषि से जुड़े 10 सबसे सफल बिजनेस आइडियाज के बारे में,

1. मछली पालन का बिजनेस

2. डेरी फॉर्म (पशुपालन का बिजनेस)

3. बकरी पालन का बिजनेस

4. मशरूम की खेती

5. पोल्ट्री फार्म के बिजनेस

6. एलोवेरा की खेती का बिजनेस

7. पशु आहार का बिजनेस

8. बत्तख पालन का बिजनेस (डक फार्मिंग)

9. मधुमक्खी पालन का बिजनेस

10. सोलर का बिजनेस

1. मछली पालन का बिजनेस


fish farming business


मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम पूंजी के साथ आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं गांव के अंदर दोस्तों इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है


गांव से डिपेंड करता है कि आप कितनी बड़ी तालाब में इस व्यापार को कर रहे हैं कृषि के साथ-साथ अगर आपका कुछ जमीन छोटा सा बचा हुआ है तो आप उसे मछली पालन के रूप में लगा सकते हैं


और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं मछली पालन का व्यापार आप छोटे स्तर में 20,000 से लेकर ₹50,000 में शुरू कर सकते हैं और आप चलाना इस से 1,50,000 रुपए से लेकर ₹300,000 तक कमा सकते हैं

आप इसे भी पढ़ें-Best 20 Most Profitable Small Business Ideas Under Rs-10000

2. डेरी फॉर्म (पशुपालन का बिजनेस)

fish farming business


पशु पालन एक लाभकारी व्यवसाय है क्योंकि हर घर में आज दूध की जरूरत पड़ती है सुबह शाम गांव हो या शहर दूध की डिमांड हर जगह है और इसे आप कम से कम डेढ़ लाख से ₹200,000 के छोटे निवेश के साथ आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं गांव से और आप महीने के 15,000 से ₹25,000 तक कमा सकते हैं गांव में इस बिजनेस को करके,


3. बकरी पालन का बिजनेस

goat farming business

इस बिजनेस को आप 20000 से लेकर ₹40000 के छोटे निवेश के साथ आप शुरू कर सकते हैं गांव से धीरे आप इस बिजनेस को बड़ा करके आप गांव से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं बकरी पालन के जरिए बिजनेस तो वह है मशरूम की खेती मशरूम की खेती है ऐसा बिजनेस है जिसे कम समय में कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं|

आप इसे भी पढ़ें-How to start your own business-अपना व्यवसाय शुरू कैसे करें?

4. मशरूम की खेती

Mushroom farming

मशरूम की खेती है कैसा बिजनेस है जिसे कम समय में कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं मशरूम की खेती कैसे की जाती है इसकी प्रशिक्षण लेकर आप अपने गांव में ही इस बिजनेस को कर सकते हैं


12 महीना और काफी अच्छी डिमांड आता है मार्केट में मशरूम की आप मशरूम की खेती करके होटल रेस्टोरेंट मार्केट सब्जी मंडी इन सभी जगहों में आप सप्लाई कर सकते हैं


मशरूम की और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप अपने गांव से मशरूम के मशरूम की खेती का प्रशिक्षण आप बहुत ही आसानी के साथ ले सकते हैं ऐसे कई प्रशिक्षण केंद्र अवेलेबल हैं आपके राज में उसका पता करने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं


5. पोल्ट्री फार्म के बिजनेस

poultry farm business

बिजनेस पोल्ट्री फार्म का प्रशिक्षण लेकर पॉलिटिक्स फॉर्म का बिजनेस आप आसानी के साथ अपने गांव में कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते हैं किसी के साथ साथ और इस बिजनेस के जरिए काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं


आप हर महीने अपने गांव से अगर क्वालिटी फॉर्म बिजनेस की लागत की बात की जाए तो इस बिजनेस को आप 30,000 से ₹40,000 के कम पूंजी के साथ आप अपने गांव से शुरू कर सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ|


6. एलोवेरा की खेती का बिजनेस

aloe vera farming business

एलोवेरा की बढ़ती मांग को देखते हुए एलोवेरा की खेती करना एक लाभकारी व्यवसाय हो सकता है आपके लिए अपने गांव के अंदर 15 से ₹20000 लगाकर आप इस बिजनेस को गांव में काफी आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं एलोवेरा की खेती करके,


7. पशु आहार का बिजनेस

पशु आहार का डिमांड गांव में काफी ज्यादा होता है क्योंकि गांव में बहुत सारे पशु रहते हैं तो ऐसे में आप पशु आहार का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर पशु आहार का अप्लाई कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आपको 200,000 से लेकर ₹300,000 का इन्वेस्टमेंट लगेगा जिससे आप महीना 30,000 हजार से लेकर ₹50,000 कमा सकते हैं अपने गांव से,


8. बत्तख पालन का बिजनेस (डक फार्मिंग)

आप बहुत ही कम पूंजी के साथ इस बिजनेस को गांव में काफी आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं बत्तख का बहुत ही डिमांड है बाजार में और साथ ही इनके अंडों का भी बदक पालन का बिजनेस आप ₹10,000 के छोटे से पूंजी लगाकर आप गांव में काफी आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इस बिजनेस को बड़ा करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं अपने गांव से ही,



9. मधुमक्खी पालन का बिजनेस

मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए कि मधुमक्खी पालन कैसे किया जाता है मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेने के बाद आप इस बिजनेस को 30,000 से लेकर ₹40,000 के छोटी पूंजी के साथ आप अपने गांव से शुरू कर सकते हैं और सालाना आप ₹200,000 से लेकर ₹300,000 तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं मधुमक्खी पालन का व्यापार से.


10. सोलर का बिजनेस

सोलर का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं या फिर कोई भी सोलर कंपनी के फ्रेंचाची लेकर बिजनेस को गांव में काफी आसानी के साथ शुरू किया जा सकता है और गांव में इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई किया जा सकता है.


तो चलिएआप सबको पता चल गया इस 10 बिजनेस आईडिया आप लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह गांव में बहुत ही अच्छी तरह से चलता है और काफी लोग करते भी हैं तो लोग आसानी से कर सकते हैं


 आप इसे सभी पढ़े-

1. 10 Steps to Starting a Business
2. Top 10 business start-up ideas 2022
3. Small manufactured business home in Hindi
4.असानी से करे ये 10 बिज़नेस ,कम इन्वेस्ट मे

Leave a Comment