Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price | Ahuja Amplifier 1000 Watt Price-2024

दोस्तों आज हम बात करने वाले Ahuja Btz-10000 Amplifier के बारे में, जो की ये TwoZone वाला एम्पलीफायर होने वाला हैं इस एम्पलीफायर का स्पेसिफिकेशन और साथ में फुल डिटेल्स और Ahuja 1000 Watt Amplifier Price कितना होगा, में आप सबको वो भी  बताऊंगा, अगर आप लोग इस आहूजा का 1000w Amplifier को खरीदना भी चाहते हो, तो में आपको वो भी बताने वाला हु| तो इस Post को एंड तक Read करिए, और हा इस एम्पलीफायर में आप कितना हजार वाट का लोड डाल सकते हैं, एक टॉप कितना हजार वाट का होगा, दो टॉप कितने हजार watt का होगा, आप इसमें कितना speaker चला सकते हैं, ये सब आप सभी को इस Post में बताने वाले हैं तो चलिए..

Ahuja Btz-10000 Amplifier Review

एम्प्लीफायर का आगे की साइट;

अगर आप यहां पर देखेंगे एमप्लीफायर के बॉडी के ऊपर दो स्टिकर लगा होगा एक स्टीकर आपका हैवी का सिंबल और दूसरे स्टीकर बारकोड आपको देखने को मिलेगा और इस बारकोड को आप स्कैन करके ओरिजिनल और डुप्लीकेट एमप्लीफायर का पता लगा सकते हैं

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

दोस्तों यहां पर आहुजा Btz-10000 आपको मॉडल नंबर देखने को मिल जाता है। यहां पर आहुजा ब्रांड आहूजा नाम लिखा हुआ मिल जाएगा।
यह left side में जोन A मिलेगा। यहां Right side पर जोन B आपको मिल जायेगा। जोन A में आपको मास्टर वैल्यू मिल जायेगा। Bass Volume आपको मिल जायेगा। और Trable volume मिल जायेगा

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price
और उसके नीचे आपको दोनों जॉन के लिए दो अलग-अलग Sections को मिलेगा जिसमें आपको जॉन ए में हॉर्न और बॉक्स के लिए एक स्विच देखने को मिलेगा जिसमें आप लोग दोनों मोड़ के लिए अलग-अलग चीज लगा सकते हैं जैसे अगर आपको ड्राइवर units चलना है तो आप हॉर्न की तरफ सिलेक्टर स्विच को करेंगे और यह आसानी से आपका चलेगा इसमें आपका बेस को कट कर देगा जो कि आपका horn के लिए बहुत ही से save होगा और दूसरी तरफ बॉक्स तरफ स्विच को करेंगे तो इसमें आपका टॉप या बॉक्स अच्छी तरह से चलेगा इसमें आपका बेस मिलेगा तो दूसरी तरफ Zone B का same चीज देखने को मिलेगा,

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

अब बात करते हैं बीच में जो पैनल है। ये दोनों जोन A जोन B के लिए एक पैनल दिया गया है। तो सबसे पहले मैं बात करूं तो जो इनपुट
सेलेक्टर है यहां पर इनपुट सेलेक्टर स्विच दो है एक स्टीरियो मोड है दूसरा है मोनो मोड चलाएंगे

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

तो आपकी मोनो की लाइट जल जाएगी और अगर आप स्टीरियो चलाएंगे तो मोनो की लाइट बंद हो जाएगी। तब आपकी स्टीरियो चल जाएगी। आपको आइडेंटिफाई करने में आसानी हो जाएगी कि हमारा जो एम्पलीफायर है, किस कंडीशन में चल रही है, मोनो पर चल रही है या स्टीरियो में चल रही है।

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

दूसरी बात यहां पर कंपनी ने दोनों जोन के लिए पॉवर on/off button दिया गया हैं मान लीजिए आपको एक ही चैनल चलाना है तो आप जोन A ऑन कर देंगे। तो यह आउटपुट आपका बराबर काम करना शुरू हो जाएगा।

अब इसको भी चलाना है और जोन बी को भी चलाना है तो जोन बी को भी आपको ऑन करना पड़ेगा। कहने का मतलब पावर से संबंधित नहीं है। यहां पर ऑडियो से ऑडियो फ्रीक्वेंसी को ऑन ऑफ करने की बात सेलेक्टर स्विच दिया गया है।

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price
और अब बात करें इधर आपका ब्लैक कलर का दो बटन देखने को मिलेगा और यह दोनों बटन जॉन ए और जॉन बी का ओवरलोड का बटन है जिसे आप लोग रिसेट करके ओवरलोड को आसानी से हटा सकते हैं

एम्प्लीफायर का पीछे की साइट:

 इस एमप्लीफायर के बैक साइड में सबसे पहले आपको कुछ आउटपुट क्षेत्र देखने को मिलेगा जिसमें आपका लाइन आउट दूसरा आपका लाइन इन तीसरा आपका इनपुट का क्षेत्र देखने को मिलेगा

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

और इसमें अलग-अलग काम के लिए use किया जाता है और उसके नीचे आपका डीसी से चलने का एक ऑप्शन दिया है जो की 36v dc में आप लोग इसे चला सकते है, जिसे आप लोग कर का बैटरी से चला सकते हैं 

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

और साथ ही इसके नीचे आपका स्पीकर आउटपुट का क्षेत्र देखने मिलेगा जिसमें आपका  com 2ohm, 4ohm options देखने मिलेगा और यह ऑप्शन दोनों जॉन के लिए सेपरेट से अलग-अलग दिया गया है, और साथ में लाइन बोर्ड का ऑप्शन भी अलग-अलग दिया गया है 70v, 100v

Ahuja 1000 Watt Amplifier Price

आहूजा कंपनी कहां का है,

आहूजा एक भारतीय कंपनी है, और आहूजा का सारा सामान इंडिया में ही मैन्युफैक्चरिंग होता है, आहूजा फेमस ब्रांड में से एक है, आहूजा का सामान को लगभग इंडिया में 80% लोग इस्तेमाल करते हैं, और यह काफी भरोसा मंद प्रोडक्ट होता है, आहूजा को इंडिया में ही नहीं, बल्कि दूसरे देश में भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और आहूजा का कोई भी सामान लीजिए आपको पसंद आ ही जाएगा क्योंकि इसका क्वालिटी काफी अच्छा होता है और साथ इसका डिजाइन काफी मनपसंद होता है अगर आप लोग आहूजा का सामान इस्तेमाल नहीं किए हैं, तो आप लोग एक बार आहूजा का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करके देखिए, उसके बाद बताइए आहूजा कैसा होता है

Ahuja Btz-10000 Amplifier Specifications

Model No:- BTZ-10000 ( Two Zone )
Rms Power:- 500W+500W
Max Power:- 750w+750w
Frequncey:- 50hz-15khz
Tone Controls:- Bass and Trable
Speaker Outputs:- 8ohm, 4ohm,/70v, 100v for each zone
Power supply:- AC-220v-240v

DC-48v ( 12×4=48v) car battery

Weight:- 40.00kg

Price in 2024:- Rs, 42,000/-44,000/-

 

Ahuja का 1000w एम्पलीफायर कितने Model के आते हैं ?

1. Ahuja:-Ssa-10000 amplifier
2. Ahuja:-Two zone ( Btz-10000)
3. Ahuja:-Spa-10000 amplifier

इन तीनों एंपलीफायर मैं से, मैं आपको आहूजा का Two zone ( Btz-10000) के बारे में बताने वाला हूं,

 

Ahuja BTZ-10000 Amplifier में कितना लोड दें सकते हैं.?

 जैसे आप लोग जानते होंगे यह amp एक two zone वाला एमप्लीफायर है तो इसमें आप लोग मैक्सिमम पर zone 1000w + 1000w का लोड डाल सकते हैं, यह एमप्लीफायर काफी बढ़िया से इतना लोड झेल सकता है और तो काफी लोग इससे भी ज्यादा लोड देकर चलते हैं लेकिन आप लोग मैक्सिमम लोड 1000w प्लस 1000w का ही लोड डालिए.

Read more:-500 watt Amplifier Price List-2024

Ahuja 1000w एम्पलीफायर में पर जोन कितना Top चला सकते हैं.?

आहूजा का btz-10000 एमप्लीफायर में आप  दोनों जॉन पर एक-एक टॉप लगा सकते हैं, जिसमें आपका एक टॉप 4ohm का होगा, और एक टॉप का wattage कम से कम 800w से लेकर 1000w का होना चाहिए, इसी प्रकार से आप लोग इस एमप्लीफायर में दोनों जॉन पर 800w से लेकर 1000w तक टॉप इस्तेमाल कर सकते हैं

 

Ahuja 1000 amplifier में कितने स्पीकर चला सकते हैं?

ZONE A  ZONE B
400W+ 400W/500W+500W Speakers 400W+ 400W/500W+500W Speakers

 

Ahuja Btz-10000 amplifier को रिसेट कैसे करें.?

जब भी इस एमप्लीफायर में अधिक से अधिक लोड दिया जाता है उस समय यह एमप्लीफायर ओवरलोड हो जाता है, और इस ओवरलोड को ठीक करने के लिए एमप्लीफायर का पावर  बटन के पास में दो रिसेट बटन देखने को मिलेगा उसे आप लोग push कर दीजिएगा, वह ठीक हो जाएगा उसके बाद आप लोग एमप्लीफायर को ऑफ करके फिर से ऑन कर दीजिएगा और वह एमप्लीफायर चलने लगेगा

Ahuja 1000 amplifier में पर zone कितना Bass चला सकते हैं?

इस एमप्लीफायर में आप लोग पर जॉन 650w का एक-एक बेस चला सकते हैं, और अगर इससे ज्यादा वाट का बेस भी लगाना चाहते हैं तो आप लोग 800w का एक-एक बेस पर जॉन लगा सकते हैं,

Ahuja Btz-10000 amplifier कितना हॉर्न चला सकते हैं?

इस एमप्लीफायर में आप लोग बहुत सारा ड्राइवर यूनिट चला सकते हैं, अगर मैं बात करूं कितना पीस आप लोग ड्राइविंग यूनिट चला सकते हैं, तो देखिए इसमें आप लोग zone A में 50w का लगभग 15 से 16 पीस ड्राइविंग यूनिट चला सकते हैं, और दूसरा zone B में भी SAME 50W का 15 से 16 पीस ड्राइविंग यूनिट आराम से चला सकते हैं और यह काफी अच्छा सॉन्ग क्वालिटी प्रोवाइड भी करेगा

Conclusion

तो उम्मीद करता हूं, आज का इस Ahuja 1000 Watt Amplifier Price पोस्ट आप सभी को बहुत ही पसंद आया होगा, मैं इस एमप्लीफायर के बारे में जितना भी मुझे जानकारी था, मैं आप सभी को प्रदान कर चुका हूं| अगर इस एमप्लीफायर को लेकर कुछ सवाल-डाउट्स अगर आपके मन में है तो जरूर नीचे कमेंट करके हमें बताइए, मैं उसका जल्द ही कुछ ना कुछ उपाय लेकर आऊंगा “धन्यवाद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *